वर्ष 2011 के फरवरी के महीने में भारतबेंज़ का उद्घाटन किया गया और वर्ष 2012 के सितम्बर के महीने में भारतबेंज़ ने बाज़ार में प्रवेश किया। बाज़ार के प्रवेश में सात वर्षों के अंदर हमने हमारे ग्राहकों के लिए 1,00,000 भारतबेंज़ ट्रकों की डिलीवरी की, भारतीय सीवी (CV) इंडस्ट्री में यह आंकड़ा कोई और कंपनी हासिल नहीं पाई है।
भारतबेंज़ ब्रांड के अंतर्गत 9 से 55 टन के सभी रेंजेस के अति-आधुनिक ट्रकों की श्रृंखला मौजूद है। ट्रक के साथ-साथ भारतबेंज़ स्कूल, स्टाफ़ और टूरिस्ट बसों की सप्लाई भी करता है। इन वाहनों का निर्माण ख़ास तौर पर भारतीय बाज़ार के लिए किया गया है और इनके ग्राहकों की ज़रूरतें पूरी करने की ज़िम्मेदारी दुनियाभर में अपनी पहुंच रखने वाले सीवी (CV) निर्माता डेमलर एजी (AG) के काबिल हाथों में है।
भारतबेंज़ ट्रक और बसों की बिक्री और सर्विसिंग भारत के 250 शोरूम्स और वर्कशॉप्स द्वारा की जाती है; इनकी संख्या में बढ़ोतरी करते हुए अब छोटे शहरों में भी इनकी स्थापना की जा रही है।
एक अनोखी विरासत
डेमलर एजी (AG) के संस्थापक गोटलेब डेमलर और कार्ल बेंज़ का नाम वर्ष 1886 के वाहन निर्माण के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है - वर्ष 1886 में डेमलर की सर्वप्रथम मोटर कैरिज और कार्ल बेंज़ की तीन पहिया वाहन। भारतबेंज़ का इतिहास काफ़ी पुराना है यानी कि इसकी जड़ें वर्ष 1896 तक पहुंचती हैं जब गोटलेब डेमलर ने दुनिया के सर्वप्रथम ट्रक का निर्माण किया था!
भारतीय ट्रकिंग की दुनिया में परिवर्तन लाना
शुरू से ही डेमलर के वाहनों को क्वालिटी, सेफ्टी और आराम का सरताज माना जाता है। आज हम ट्रकिंग की दुनिया के मार्गदर्शक हैं और हमें इस बात का गर्व भी है और आज, हम हमारी इस अनोखी विरासत को भारत ला रहे हैं जिसमें हमारे चार मुख्य सिद्धांत शामिल हैं!
विकास की ताकत
भारतबेंज़ कमर्शियल मोबिलिटी सलूशन्स द्वारा भारत के आर्थिक उन्नति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की ओर प्रतिबद्ध है; ये मोबिलिटी सलूशन्स भारत में व्यापार के विकास को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।
तकनीक की ताकत
हम सर्वोत्तमता को महत्व प्रदान कर नए बाज़ार और अवसर तैयार करते हैं। हमारा लक्ष्य ट्रक-ओ-नॉमिक्स में केवल सर्वोत्तम वाहन प्रदान करना है। हम उपयोगिता-आधारित दुनियाभर में प्रमाणित तकनीक पर विश्वास करते हैं। तकनीक के क्षेत्र में मार्गदर्शक के रूप में हम अपने ग्राहकों के लिए भारत के सबसे सुरक्षित और सबसे विश्वसनीय ट्रक पेश करते हैं।
प्रतिबद्धता की ताकत
व्यवसाय के शुरूआती दिनों में हमने यह जानने का प्रयास किया कि भारत के ट्रक ड्राईवर अपने ट्रकों से क्या उम्मीद रखते हैं। रोड-लोड डेटा पर बारीकी से किए गए इस शोध के अंतर्गत हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीय ट्रक ड्राइवर्स से जुड़े कई मुख्य तथ्यों का पता लगाया।
विस्वसनीयता की ताकत
अति-आधुनिक टेस्ट ट्रैक पर हमारे ट्रकों का कड़ाई से परीक्षण किया जाता है; यह टेस्ट ट्रैक एक सुपर एलिवेशन ट्रैक है जिसकी बदौलत ट्रकों को 3 विभिन्न गतियों पर परखा जाता है। इस टेस्टिंग फैसिलिटी में एक बंप ट्रैक भी शामिल है जिसमें सटीकता से 40,832 कॉबल्स्टोन्स लगे हुए हैं जो आम रास्तों में मौजूद गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ परिस्थितियों की नक़ल है जिनका सामना एक ट्रक को आम तौर पर भारतीय सड़कों पर करना पड़ता है।
पुरस्कार और सर्टिफिकेशन्स
भारतबेंज़ 1617R को वर्ष के एमसीवी (MCV) कार्गो कैरियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।